भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित निर्माता धीरेन्द्र चौबे की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग 30 अगस्त से मसूरी,शिमला,और मुम्बई में की जाएगी ! माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ में खेसारी लाल यादव और निर्देशन देव पाण्डेय है ! फिल्म के सभी कलाकारों का चयन हो चूका है अब निर्माता धीरेन्द्र चौबे को एक नई हीरोइन की तलास में जिस का चयन होते ही फिल्म के सभी कलाकारों की घोषणा की जाएगी ! फिल्म के संगीत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है इस साल से सबसे अच्छी संगीत इस फिल्म में सुनने को मेलेगा ! फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और दिन मेनत में में लगे है !