लंदन की मॉडल निशा मवानी अपनी पहली फिल्म क्लब डांसर के शो पे अपने परिवार के साथ आईं। वहां फिल्म के संगीतकार ,गायक और एक्टर वरिंदर विज़ भी दिखे। दोनों ने फिल्मालय स्टूडियो के मालिक और फिल्म निर्माता सुबीर मुकर्जी के साथ मीडिया से बात की। साथ ही फिल्म के बारे मीडिया को बताया। फिल्म आज समस्त भारत रिलीज़ हो रही है। हम फिल्म जुड़े सभी लोगों को आल बेस्ट कहते हैं ,.