भोजपुरी की लाडली, राजस्थानी क्वीन नेहा श्री को मिल गया है गवार दूल्हा। ये जहाँ अपनी चंचल चुलबुली मोहनी मुस्कान से सभी का मन मोह लेती हैं वहीँ अब इन्हें गवार दूल्हा मिल गया है। बात सुनने में ही अटपटा लग रहा है मगर गवार दूल्हा मिलना बात सही भी है परंतु यह भोजपुरी फिल्म का नाम है। जिसमें नेहा श्री  नायिका हैं और इनके नायक है कृष्ण कुमार। इनकी यह जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। फिल्म के हर गीत में नेहा श्री का अलग अलग गेटअप है, जो बहुत को मनोरंजक व रोमांचक होगा। इन्होंने अपने सभी लुक के लिए बहुत ही ध्यान दिया है। इनका इंडियन एवं वेस्टर्न दोनों लुक फिल्म में व गानों में देखने को मिलेगा। भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री की सबसे बड़ी खासियत है कि ये हर किरदार और हर प्रकार के गेटअप को सहज ही आत्मसात कर लेती हैं। यही वजह है ये लगातार भोजपुरी, राजस्थानी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड सिने इंडस्ट्री में भी लगातार सक्रीय हैं।

Neha Shree Gavan1 Neha Shree Gavan

गौरतलब है कि नेहा श्री ने भोजपुरी फिल्म गवार दूल्हा की शूटिंग अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में पूरी की हैं। माँ पारो फिल्म प्रोडक्शन के बैनर की इस फिल्म के भोजपुरी फिल्म निर्माता अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू तथा निर्देशक विजय सोलंकी हैं। इन्होंने इसके पहले भोजपुरी फिल्म  रानी हम हो गईली तोहार तथा ट्रक ड्राईवर 2 की शूटिंग पूरी की हैं।

By admin