हिमांचल की रहने वाली एवं दिल्ली में पली बढ़ी राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली सिनेतारिका नेहा श्री अब बॉलीवुड में भी नज़र आ रही है। 8 अप्रैल से मुंबई सहित पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जा रही हिन्दी फिल्म हम हैं वंडर बॉयज का प्रोमोशन इन दिनों जोर शोर से किया जा रहा है। नेहा श्री ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गयी हैं। इन्होंने साबित कर दिया है कि कलाकार के लिए कोई भी भाषा में काम करना मुश्किल नहीं है। इस फ़िल्म में नेहा श्री बहुत ही सशक्त भूमिका में हैं।
नेहा श्री कहती हैं कि “मैं एक कलाकार हूँ, मेरे लिए सभी भाषा बहुत ही प्यारी है। अब तक हिन्दी सिनेमा के साथ साथ राजस्थानी, भोजपुरी, मराठी, हरियाणवी, मैथिली आदि भाषा की फिल्मों में मैं काम कर चुकी हूँ। मैं हमेशा सभी भाषाओं में काम करते रहना चाहती हूँ।”
हिन्दी फिल्म हम हैं वंडर बॉयज में नेहा श्री के साथ हर्षित पटेल, राजा मुराद, हेमंत पाण्डेय, मुस्ताक खान, अली खान भी नज़र आएंगे। निर्मात्री रेखा एच पटेल हैं और निर्देशन किया है अनिल इस मेहता ने।