जालंधर पंजाब के उभरते रैपर पंजाबी गायक दिल संधू को अपनी नई एलबम ”स्ट्रीट” से काफी उम्मीदें हैं! इसी माह नई पंजाबी एलबम स्ट्रीट रिलीज होने जा रही है।जिस की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है ! मेरे नई एलबम स्ट्रीट में गायक में डी. जे.सरताज ने भी गया है,जो काफी कर्णप्रिय है गाने !
पंजाबी कलाकार ने कहा कि नई एलबम स्ट्रीट पूरी तरह रोमांस के कहानी पर आधारित है। इसमें आवाज देने के साथ अभिनय भी किया है! बचपन से ही संगीत-गीत में रुचि रही है। इन के टीसीरीज से कई दर्जन गाये गीत दर्शोक ने काफी खूब पसंद किया है । दिल संधू कहा कि देश विदेश में पंजाबी लोक गीतों को पहुंचाने का मौका मिल रहा है इस से मैं काफी खुस हूँ ! उभरते पंजाबी कलाकार दिल संधू ने कहा कि की आज कल मैं अपने नई एलबम ”स्ट्रीट” की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहा हूँ ! इसके बाद ”सुरमा” और ”ब्लॉक पॉर्श”
पंजाबी फिल्म की शूटिंग जल्दी करने वाले है !