Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

फ़तेह एंटरटेनमेंट,सह कवि राज स्टूडियोज/ के.आर. फिल्म्स हॉलीवुड द्वारा प्रस्तुत  पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे 5’ का  संगीत  एक रंगा रंग कार्य क्रम मुम्बई के अँधेरी स्तिथ स्कैप क्लब में बड़े ही धूम धाम से रिलीज़ किया गया. जबकि डिजिटल  पाटनर एस. आर. के म्यूजिक है। इस मौके पर फ़िल्म के स्टार कास्ट और क्रू मेंबर एवं फ़िल्म जगत से जुड़े तमाम हस्तिया भी  उपस्थित थे.।पंजाबी की प्रथम रोड-टूर-ट्रेवल फ़िल्म “हाइवे-5″के निर्माता  जस्सी जस्सी बापाराइ और लेखक निर्देशक  कवी राज़,है। जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी का लेखन और निर्देशन किया है.
फ़िल्म के सभी गाने काफी प्यारे और सुरीले है जिनमे संगीत ओंकार मिन्हास और गीत राज संधु द्वारा दिए है.फ़िल्म के गानो को जाने माने बेहतरीन गायको ने गाया है जिनमे दलेर मेहंदी,लाभ जंजुआ,पलक मुछाल,ओंकार  मिन्हास,राजा हसन,और बाज़  है।हाइवे-5 की शूटिंग कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में हुई है।
फ़िल्म के कलाकारों की बात करे तो फ़िल्म में अमन धालीवाल,सनी बपराइ,राज संधु,बाज़ लैला सामिल है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.फ़िल्म 22 जुलाई से इंडिया और यु,ए,एस, केनेडा,और मेक्सिको में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी. पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे  -5’ का संगीत जारी।

highway5highway5 (1)

फ़तेह एंटरटेनमेंट,सह कवि राज स्टूडियोज/ के.आर. फिल्म्स हॉलीवुड द्वारा प्रस्तुत  पंजाबी फ़िल्म ‘हाईवे 5’ का  संगीत  एक रंगा रंग कार्य क्रम मुम्बई के अँधेरी स्तिथ स्कैप क्लब में बड़े ही धूम धाम से रिलीज़ किया गया. जबकि डिजिटल  पाटनर एस. आर. के म्यूजिक है। इस मौके पर फ़िल्म के स्टार कास्ट और क्रू मेंबर एवं फ़िल्म जगत से जुड़े तमाम हस्तिया भी  उपस्थित थे.।पंजाबी की प्रथम रोड-टूर-ट्रेवल फ़िल्म “हाइवे-5″के निर्माता  जस्सी जस्सी बापाराइ और लेखक निर्देशक  कवी राज़,है। जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी का लेखन और निर्देशन किया है.
फ़िल्म के सभी गाने काफी प्यारे और सुरीले है जिनमे संगीत ओंकार मिन्हास और गीत राज संधु द्वारा दिए है.फ़िल्म के गानो को जाने माने बेहतरीन गायको ने गाया है जिनमे दलेर मेहंदी,लाभ जंजुआ,पलक मुछाल,ओंकार  मिन्हास,राजा हसन,और बाज़  है।हाइवे-5 की शूटिंग कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में हुई है।
फ़िल्म के कलाकारों की बात करे तो फ़िल्म में अमन धालीवाल,सनी बपराइ,राज संधु,बाज़ लैला सामिल है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है.फ़िल्म 22 जुलाई से इंडिया और यु,ए,एस, केनेडा,और मेक्सिको में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी.

By admin