Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही ग़दर 2 की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर चल रही है । निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 के संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद जबकि कार्यकारी निर्माता हैं शम्मी तिवारी । दो दर्जन से भी अधिक सितारों से सजी इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , गायन के क्षेत्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे प्रमोद प्रेमी यादव , नवोदित अभिनेता किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही , उमेश सिंह , देव सिंह , अयाज़ खान, प्रेम दुबे , बालेश्वर सिंह , अवधेश सिंह , गोपाल राय , बृजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , भोजपुरिया काका अरुण सिंह,  उल्हास कुड़वा , सिद्धार्थ सहगल , वंदिनी मिश्रा , सुनीता सिंह , सुप्रिया पांडे व वंदना आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है कि 2016 में इंदिरा फिल्म्स ने ग़दर का निर्माण किया था , फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी ।

हालांकि निर्देशक रमाकांत प्रसाद ग़दर 2 को ग़दर का सिक्युवल मानने से इनकार करते हुए कहते हैं ग़दर 2 की कहानी की पृष्ठभूमि भले ही ग़दर जैसी है पर ग़दर 2 में काफी कुछ नयापन देखने को मिलेगा । विशाल सिंह का एक्शन और रोमांस ,  नवोदित अभिनेता किशन राय का सन्नी सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज़  , माही खान , निशा दुबे और श्रेया मिश्रा के अंदाज़ को दर्शक ना सिर्फ पसंद करेंगे बल्कि भोजपुरी की नई पीढ़ी की इन अभिनेत्रियों को फ़िल्म जगत में एक मुकम्मल स्थान भी मिलेगा । रमाकांत प्रसाद ने वर्सटाइल एक्टर और भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही को ग़दर 2 का सरपाराइज़ पैक बताया । बहरहाल , ग़दर 2 की शूटिंग तीब्र गति से चल रही है और  जल्द ही इसके रिलीज़ तारीख की घोषणा कर दी जाएगी ।  ——– Uday Bhagat(PRO)

By admin