Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
फनमॉल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘धरम के सौदागर’ की शूटिंग लखनऊ मे सम्पन्न हुई। इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन के साथ राकेश मिश्रा, एम. एल सेठी, नवीन शर्मा, शुभी शर्मा, तनुश्री चटर्जी, संजू सोलंकी, नरेंद्र सक्सेना, टी.एस. परमार जैसे जाने-माने कलाकार ऎक साथ अभिनय करते नजर आएँ।
dharam
dharam (3)
बहुत सी परेशानियो के बावजुद फिल्म समय से पूरी हुई। हमसे बात करते समय इस फिल्म के निर्माता एम .एल सेठी ने हमे बताया कि वह काफी समय से अपनी पत्नी को समर्पित एक फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे थे, जो उन्होंने फिल्म ‘धरम के सौदागर’ के रूप में कर दिखाया, जिसके लिए उन्होंने सनोज मिश्रा का तहे दिल से धन्यवाद किया। सनोज मिश्रा जी के अलावा उन्होंने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद किया, जिनमें कुछ लोगों का नाम लेना वह नहीं भूले जैसे नवीन शर्मा, नीतू ईकबाल सिंह, जीतू सिंह, विकास, अनुज मिश्रा, आदितय रॉय इसके अलावा कुछ लोगों से निर्माता एम. एल सेठी काफी खफा दिखें जिन्होंने निर्माता को हानीं पहुँचाने की कोशिश की।
‘धरम के सौदागर’ को लेके निर्देशक सनोज मिश्रा, निर्माता एम .एल सेठी और सह-निर्माता हिमांशु सेठी काफी उतसहित नज़र आए। निर्माता एम .एल सेठी और निर्देशक सनोज मिश्रा का मानना है कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्मो के ईतिहास को बदलने का मादा रखती है। इस फिल्म मे संगीत मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है।
dharam (8)
dharam (5)
निर्माता एम .एल सेठी और सह-निर्माता हिमांशु सेठी फिल्मो मे पहली बार अपना हाथ आज़माते नज़र आऎंगे। आशा है कि यह एक्शन, ड्रामा, रोमांस और संगीतमय वाली एक बेहतरीन फिल्म दर्शको का खूब मनोरंजन करेगी।

By admin