Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम ‘ का सबसे हिट सांग ‘तू खीच मेरी फोटो’ गानेवाले सिंगर दर्शन रावल बहुत जल्द गुजराती फिल्म ‘ज़िद फॉर सक्सेस’  फिल्म में अपनी लाजवाब आवाज़ दे रहे है ..इस फिल्म का मुहूर्त हाल ही में एम्स सकोयर स्टूडियो मुंबई में फिल्म के गाने के रिकॉर्डिंग के साथ की गयी।जहा दर्शन ने फिल्म का गाना अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया…मां फेंटासीइज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को जयेश पी कनानी,जेनिस टेलर ,धर्मेन्द्र नायर द्वारा प्रोडूस की जा रही है जिसका निर्देशन जयेश कनानी,जेनिस टेलर और दीपक भगत करेंगे ….

इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और मजेदार है जिसमे संगीत अमित शरद त्रिवेदी द्वारा दिया गया है और गानो को लिखा है नदीम अहमद ने ,और ईसको कोरियोग्राफ करेंगे तोशिफ् सलमानी ।इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी और बहुत जल्द फिल्म के कलाकारों के नामो की घोषणा भी की जाएगी

Zid for sucess

Zid for sucess (1)

The musical Muhurat of Ma Fantsiez Production “Zid For Success” held at Emsquare Studio Motilal Nagar,  Mumbai the Muhurat song was recorded in voice of(Film Sanam Re, fame-  Tu khinch meri photo ) Darshan Raval, Music -Amit Sharad Trivedi, Lyrics -Nadim Ahmad , Producar- Jayesh P. Kanai, Jenish Tailor,  Dharmendar Nayar, Written- Director- Jayesh P. Kanai, Jenish Tailor, Dipak Bhagat, Choreographer- Toshif Salmani .

By admin