भोजपुरी फिल्मों के सुपर हीट हीरो खेसारी लाल यादव की फिल्म ”दबंग आशिक़” अब बिहार और बम्बई में 24 जून को रिलीज़ होखे जा रहल बा एह फिल्म के निर्माता अभिमन्यु मित्तल ने आज मुंबई में फिल्म के रिलीज़ करने के लिये घोषणा कर दिए है ! फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर है जो भोजपुरी में एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके है, इन का हर फिल्म हमेशा सुपर हीट होता है ऐसा मंजुल ठाकुर का मनना है ! फ़िलहाल आज -कल खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म ”मेहंदी लगा के रखना” की शूटिंग गुजरात में कर रहे है |
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी,अंजना सिंह, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है. फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ! संगीत अविनाश झा, गीत प्यारे लाल यादव,आज़ाद सिंह, स्टोरी मनोज के.कुशवाहा,फाइट हीरा लाल यादव ,एडिटर संतोष हरवडे, डी. ओ. पी.नीतू इक़बाल सिंह ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और पी.आर.ओ.संजय भूषण पटियाला है