Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

राजस्थान के झुंझुनू  इलाके के एक डॉकटर परिवार में जन्म लेने वाले सलीम दीवान को बॉलीवुड में एक मुकाम बनाने में समय लगा लेकिन जब उन्हें पहली ही फिल्म मिली तो उन्होंने न केवल दर्शकों का बल्कि समीक्षकों का दिल भी अभिनय से जीत लिया। और अब उनकी फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की ओर से बेस्ट क्रिटिक जूरी अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म में उन्होंने रायमा सेन और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों से काफी कुछ सीखा। बॉलीवुड के लिए जूनून रखने वाले सलीम दीवान ने इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग ऐक्टर की भूमिका अदा की थी। कॉलेज के समय से ही नाटक करते आ रहे सलीम ने इस फिल्म के लिए काफी तयारी की थी। स्टार टीवी के एक रियलिटी शो “गेट सेट गो”में भाग लेने वाले सलीम हर प्रकार की भूमिकाएं करने के लिए तैयार हैं। अपनी पढाई पूरी करके वह अपनी फैमिली के फार्मा बिज़नस को संभालने के लिए मुंबई आए मगर उनके अंदर का एक्टर उन्हें बेचैन किये हुए था।पहली फिल्म “बॉलीवुड डायरीज़”को बेस्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड मिलने से सलीम बेहद उत्साहित  हैं .

salim diwan 4 salim diwan 3

salim diwan2 salim diwan 6

By admin