Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने दबंग और डायनेमिक निर्माता भूपेंद्र विजय  सिंह व् बबलू एम गुप्ता ” गदर “के आपार  सफलता के बाद  अपने बैनर राजपूत फिल्म फैक्ट्री कृत के तहत अब एक और बड़ी  फिल्म ” जय श्री राम” को निर्माण कर रहे है। इस फिल्म  की घोषणा इस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया गया है।इस फिल्म के मुख्य अभिनेता है भोजपुरी फिल्मों के सबसे स्मार्ट व् फिट अभिनेता विक्रांत सिंह और वही उनके साथ अभीनेत्री भोजपुरी फिल्मों के हॉट अदाकारा मोनालिसा और बेबी डॉल के नाम से प्रसिद्ध नेहा सिंह है।अन्य कलाकारों यंग खलअभिनेता  राजू सिंह माही,गोपाल राय,बंदनी मिश्रा,धामा वर्मा,राजेश निकुंभ,लोटा तिवारी,सुजीत भट्ट,प्रेम प्रधान,उलाश कूदवा,सुनीता सिंह,मनीष कुमार आदि सामिल है।जबकि इस फिल्म के निर्देशक है जानेमाने निर्देशक रमाकांत प्रसाद ,लेखक व् संवाद वीरू ठाकुर ,संगीत ओम झा,कैमरा श्यामल चक्रवरती, एक्शन हिरा यादव व् प्रचारक सोनू निगम है।उलेखनीय यह है कि कुछ दिन पहले विक्रांत अपने जन्मदिन कर यह खुलासा किया था कि उनके बड़े  भाई भूपेंद्र विजय सिंह  उन्हें हिफ्ट के तौर पे फिल्म “जय श्री राम ” दी है।वही निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह कहते है कि मैं विक्रांत को अपना चहेता  भाई मानता हूँ।और जय श्री राम एक बेहतरीन फिल्म होगी।मुझे उम्मीद है मेरे सभी फिल्मो के तरह ये फिल्म हिट होगी।”जयश्री राम” की शूटिंग अक्टूबर माह में अमेठी के प्रसिद्ध सूर्या फार्म हाउस में किया जायेगा।

Bhupendra Singh

By admin