Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो का जिक्र होते ही एक नाम हर जगह आता है वो है मेगा स्टार रवि किशन का । पिछले 14 साल से भोजपुरी फ़िल्म जगत में सर्वाधिक फिल्मो में अभिनय करने वाले रवि किशन का एक और हमनाम इन दिनों भोजपुरिया पर्दे पर अवतरित होने की तैयारी में है । किशन राय नाम के इस अभिनेता को लांच किया है निर्देशक रमाकांत प्रसाद और निर्माता संजय सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म ग़दर 2 में । ग़दर 2 में किशन एक ओर जहां अपनी को स्टार अभनेत्री सन्नी सिंह के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे वहीं देश के दुश्मनों को सबक भी सिखाएंगे । मूलतः उत्तर प्रदेश के लेकिन मुम्बई में ही पले बढ़े किशन को अभिनय विरासत में मिली है । उनके पिताजी गोपाल विश्वनाथ राय एक सफल व्यवसायी हैं लेकिन फिल्मो का शौक भी  रखते हैं ।

किशन में अभिनय का शौक देखकर उन्होंने किशन को अभिनय के क्षेत्र में उतरने की सलाह दी । किशन ने बताया कि जब उन्होंने रमाकांत प्रसाद और संजय सिंह राजपूत से मुलाकात की तो उन्होंने बाकायदा ऑडिशन लेकर इस रोल के लिए चुना । किशन ने बताया कि ग़दर जैसी सुपर हिट फ़िल्म के सिक्यूवल में उनका चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है । किशन की को स्टार सन्नी सिंह का मानना है कि किशन में गजब की अभिनय क्षमता है वो जितना अभिनय में पारंगत हैं उतना ही नृत्य और एक्शन में भी । बहरहाल , किशन पूरी लगन के साथ अपनी पहली फ़िल्म में काम कर रहे हैं ।  ——Uday Bhagat(PRO)

By admin