Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही का राजसी अंदाज़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल राजू सिंह माही इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं । नाम के अनुरूप ही उनका किरदार का नाम भी सुल्तान है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं भोजपुरी फिल्मो के शो मैन कहे जाने वाले रमाकांत प्रसाद ।

राजू सिंह माही ने बताया कि ग़दर 2 की कहानी लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने वाली है जिसमे मनोरंजन ,  एक्शन और रोमांस के भरपूर रंग हैं । अपनी भूमिका का खुलासा ना करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी एक दर्जन फिल्मो में जिस तरह दर्शको ने उन्हें अलग अलग भूमिका में देखा है उसी तरह ग़दर 2 में भी उनकी भूमिका यादगार होगी । गौरतलब है कि ग़दर 2 में एक्शन स्टार विशाल सिंह, प्रमोद प्रेमी, नवोदित किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे , सन्नी सिंह , श्रेया मिश्रा , पायल पांडे,  अनिता व्यास , उमेश सिंह , देव सिंह , अयाज़ खान, प्रेम दुबे , बालेश्वर सिंह , अवधेश सिंह , गोपाल राय , बृजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , भोजपुरिया काका अरुण सिंह, रोहन सिंह राजपूत,  उल्हास कुड़वा , सिद्धार्थ सहगल , वंदिनी मिश्रा , सुनीता सिंह , सुप्रिया पांडे व वंदना आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं शम्मी तिवारी ।  ——– Uday Bhagat (PRO)

By admin