Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार एवं गायक पवन सिंह की सुमधुर आवाज देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस से लेकर विदेश तक संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है। इनकी अभिनय प्रतिभा सिनेप्रेमियों को रुपहले परदे पर एक नयी ताज़गी का एहसास दिलाता है। इनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि भोजपुरी में अच्छी फ़िल्म का निर्माण हो ताकि सभी वर्ग के दर्शक सिनेमाहाल में पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखें। इनके सोच के अनुरूप ही निषाद प्रोडक्शन एवं जीएमएल इंटरटेन्मेंट प्रा.लि. के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म लोहा पहलवान का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शूटिंग इन दिनों मुम्बई में जोर शोर से की जा रही है। फ़िल्म के निर्माता संजय निषाद, गौतम निषाद हैं तथा निर्मात्री काजल निषाद हैं। फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक इक़बाल बक्श। कार्यकारी निर्माता सुशील सिंह एवं प्रकाश जैस हैं। संगीतकार छोटे बाबा एवं सिनेमैटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। यह फ़िल्म उच्च स्तर पर बनाई जा रही है। जिससे भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा मिलेगी। हर एक पहलु पर बहुत ही बारीकी से कार्य किया जा रहा है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ रोमांटिक जोड़ी में पायस पंडित हैं। इनकी यह जोड़ी की दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
सुपर स्टार पवन सिंह कहते हैं कि लोहा पहलवान बहुत अच्छी फ़िल्म बन रही है। मेरा किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है। इसी तरह की फ़िल्म बनने से ही भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा मिलेगी।

Pawan Singh - Loha Pahalwan (6) Pawan Singh - Loha Pahalwan (5)

By admin