Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

कई बड़ी और सुपरहिट फ़िल्मो में हमेशा अहम् किरादार में नजर आनेवाली अभिनेत्री माया यादव ने कई फ़िल्मो का निर्माण किया है और अब उनकी एक और फ़िल्म आ रही है जिसका मुहूर्त बड़े ही धूम धाम से मुंबई में किया गया.माया यादव द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म का नाम है ‘मोहब्बत’ जिसमे अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.प्रदीप पाण्डेय चिंटू जिन्होने काफी कम समय से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनायीं है और दर्शको के चहिते बन गए है.चिंटू और माया यादव की एक साथ यह फ़िल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर होगी.कृष्णा इंटरटेनमेंट व लक्ष्मि मूवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म को आदि शक्ति इंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है
इस फ़िल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे है .फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ काजल यादव,पूनम दुबे,माया यादव ,अयाज़ खान,मेहनाज श्रॉफ,संतोष श्रीवास्तव,संजय वर्मा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

maya-yadav maya-yadav (2)
निर्माता माया यादव,हरिश्चन्द बी.कनोजिया ,निर्देशन प्रेमांशु सिंह, गीत आज़ाद सिंह,म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू,डी.ओ.पी.प्रोमद पांडेय,डांस मास्टर पप्पू खन्ना, कार्यकारी निर्माता विनोद कुमार बरई और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
इस औसर पर दुर्गा प्रसाद मजूमदार,दिलीप शुक्ल,राहुल कपूर,राजकुमार आर.पांडेय,अवधेश मिश्रा, राजेश पप्पू,प्रदीप सिंह,अमिताभ गुंजन (चन्नू),राजदीव सिंह,पप्पू खन्ना,राजेश पप्पू ,ग्लोरी महानता, ,सतीश जैन,असलम शेख,पूनम दुबे,अयाज़ खान,सचिन यादव,बृजेश त्रिपाठी,देव पांडेय,आज़ाद सिंह,विनोद गुप्ता ,लाल जी यादव अविनाश झा घुंघरू,विकास सिंह,जितेंद्र झा,प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती,गोपाल राय,मनोज दिवेदी,प्रवीण सिन्हा,उज़ैर खान,पंकज सिंह,राहुल खान आदि लोगो ने माया जी को सुभकामनाये डी !

By admin