भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिये एक दुखद खबर है। भोजपुरी की सबसे हाॅट अदाकारा मोनालिसा सबसे पाॅपुलर रियलिटी शो बिगबाॅस के पहले एपिसोड में ही नॉमिनेट हो चुकी है। अब मोनालिसा को बिगबाॅस के घर में रहने के लिये उनके प्रशंसकों द्वारा भेजा गया मैसेज ही बचा सकता है। मोनालिसा को नॉमिनेट से बचाने के लिये मोनालिसा और भोजपुरी प्रेमियों को अपने मोबाईल से एक मैसेज भेज होगा। आपको टाईप करना होगा ‘MON’ और इसे 56882 पर भेजना होगा। मोनालिसा के बिगबाॅस में जाने से सबकी उम्मीदें बढ़ी हुई है। मोनालिसा ने भोजपुरिया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन आज ये बिगबाॅस के घर में नॉमिनेट के कटघरे में खड़ी हैं। जिन्हें सिर्फ इनके प्रशंसकों और भोजपुरिया दर्शकों का मैसेज ही बचा सकता है।————-सर्वेश कश्यप