भोजपुरी फिल्मों के युवा और रोमांटिक अभिनेता यश कुमार के कैरियर की अब तक कि सबसे जबरदस्त फिल्म इच्छाधारी ने बिहार में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है । पिछले तीन दिनों में ही फिल्म ने निर्माता निर्देशक और फिल्म वितरकों के चेहरों पर खुशियाँ बिखेर दी है । फिल्म इच्छाधारी में यश कुमार के साथ भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और अनुभवी अभिनेत्री रानी चटर्जी और भोजपुरी फिल्मों की कमसिन और खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका पंडित भी मुख्य भूमिकाओं में हैं ।
फिल्म इच्छाधारी को बिहार में अभी से ही दर्शक सुपरहिट बता रहे हैं ।तन्वी मल्टीमीडिया प्रस्तुत फिल्म इच्छाधारी के निर्माता हैं दीपक शाह वहीँ फिल्म का निर्देशन किया है देव पाण्डेय ने जबकि फिल्म का संगीत भोजपुरी के जाने माने संगीत निर्देशक छोटे बाबा नेदिया है । थियेटर में गीत संगीत पर भी दर्शक झूम रहे हैं और सबके काम की तारीफ़ चारो और हो रही है । यश कुमार फिल्म के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं । उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा की यह उनका प्यार ही है……