भोजपुरी फिल्मो की सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे ने अपने तीन साल के कैरियर में ना सिर्फ कई सुपर हिट फिल्में दी है बल्कि कई ऐसे कारनामे उन्होंने किये हैं जिसे करना आसान नही होता है । अभी ताजा उदाहरण उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 से है । आम्रपाली का एक गाना म्यूजिक कंपनी ने दो दिन पहले यू ट्यूब पर रिलीज किया । गाना अपलोड होते ही व्यूअर शिप की बाढ़ तो आई ही साथ ही यू ट्यूब इंडिया के प्लेटफॉर्म पर वह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया ।

उल्लेखनीय है कि यू ट्यूब पर आम्रपाली के गानो को देखने वालो कि तादात काफी है । वह भोजपुरी जगत की इकलौती ऐसी अदाकारा है जिसके तीन गानो को दो दो करोड़ से अधिक लोगो ने देखा है । मोकामा 0 किलोमीटर का उनपर फिल्माये गए दो गानो को लगभग 5 करोड़ से भी अधिक लोगो ने देखा है । इसी तरह सत्या के एक गाने को तो मात्र दो महीने में ही दो करोड़ लोगों ने देखा है ।  उन गानो के कमेंट बॉक्स में उनके लाखों फैंस ने तारीफों के पूल बांधे हैं । बहरहाल , आम्रपाली ने अपने छोटे से कैरियर में ही जिन उपलब्धियों को हासिल किया है वह तारीफे काबिल है ।  —–Uday Bhagat(PRO)

By admin