पिछले दिनों मुम्बई के आय टी सी ग्रैंड मराठा होटल में हेल्थ केअर एक्सेलेंसी अवार्ड का आयोजन सी.आय.एम. एस मेडिका द्वारा किया गया .इस मौके पर पुरे देश भर से कई जाने माने डॉक्टर्स और कई मेडिकल कंपनियो से जुड़े लोग उपस्तिथ थे.इस अवार्ड समारोह में मेडिकल से जुड़े कई बेहतरीन कंपनियो और कई डॉक्टर्स को उनके कार्यो के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.सी.आय.एम्.एस के आलोक शर्मा ,मोनिका भाटिया ने इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया था और बताया की ‘इस तरह के अवार्ड समारोह के आयोजन से कई अलग अलग कंपनिया और लोग इकट्ठे होकर मिलते है और अवार्ड न मिलने वाले लोगो में भी अधिक से अधिक बेहतर काम करने की लगन पैदा होती है ! इस अवार्ड समारोह में फ़िल्मी हस्तिया भी मौजूद रही जिनमे एक्टर रवि किशन,डायरेक्टर अनिल शर्मा,कॉमेडियन सुनील पाल,एक्ट्रेस अनारा गुप्ता,तनीषा सिंह,ग्लोरी,शैला चड्डा,काया शर्मा,पुष्पा वर्मा,पी आर ओ संजय भूषण, जैसे जाने माने कलाकार उपस्तिथ हुए.