Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में कुछ हफ़्तों पहले भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन,मनोज तिवारी,दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव गेस्ट बनकर गए थे जहा कॉमेडी नाइट्स बचाओ की टीम ने बहुत मजाक उड़ाया था,और अब उसी का जवाब देने वापस एक बार फिर इसी शो में पहुचे रवि किशन ,मनोज तिवारी और निरहुआ ने इस शो के सभी कॉमेडियनों का भरकर मजाक उड़ाया और बदला लिया.सुपरस्टार रवि किशन ने ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की जम कर मजाक उड़ाई.

31 जुलाई रविवार को यह शो टेलीकास्ट होने वाला है जिसमे रवि किशन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को उनके शुरुवाती कैरियर के दिनों की भी याद करायी जहा रवि किशन ने ना बोलने वाले फिल्मो में कृष्णा ने काम किया था .और भी कई मस्ती मजाक और धमाल होने वाला है इस रविवार जिसे देखने के लिए सभी है काफी बेकरार.

Ravi-kishen

सुपरस्टार रवि किशन की हाल ही में ‘ये है मोहब्बते’ रिलीज़ हुई है और बहुत जल्द ‘धर्म के सौदागर’ प्रदर्शित होने वाली है .अगस्त से रवि किशन फ़िल्म ‘परिवार के बाबू’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

By admin