भोजपुरी फिल्म जगत में भी अब सार्थक और कॉमेडी कहानी को केंद्र में रखकर फिल्म बनाने की परम्परा शुरू हो गई है।इस कड़ी में भोजपुरी की अब तक की सबसे कॉमेडी पैक्ड फिल्म “गरम मसाला “की शूटिंग गुजरात के राजपिपला शहर की हसीन वादियों में शूटिंग शुरू हो चुकी है।उलेखनीय है फिल्म का निर्माण नीलेश पांडेय व् साधना पांडेय कर रहे है वही निर्देशक अजय कुमार झा है । फिल्म दीपाली फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी अभिनेता आदित्य ओझा और इनके साथ दो हॉट अभिनेत्री तनुश्री और नेहा श्री फिल्म की शोभा बढायेगी।अन्य कलाकरो में संजय पांडेय, प्रकाश जैस, श्यामली श्रीवास्तव संजय वर्मा,रत्नेश वर्नवाल अभय राय, पल्लवी खोली,रजनीश पाठक अजय सिंह प्रमुख भूमिकाये में नज़र आएंगे।
फिल्म के लेखक अरविन्द तिवारी गीत प्यारेलाल यादव ,श्याम देहाती, संगीत ओम झा,कैमरा प्रमोद पांडेय,नृत्य एंथोनी एक्शन जीतू सिंह का है।बकौल फिल्म में कॉमेडी का हर वो रंग है जिसे देख के दर्शक भरपूर मनोरंजन करेगे।इस फिल्म के प्रचारक सोनू निगम है।