अभिनेता राज चौहान की फिल्म ‘राज शहंशाह ‘ का आईटम सांग पिछले दिनों मुम्बई के फ्यूचर स्टूडियो में किया गया .इस आईटम सांग में अपने ठुमको का जलवा बिखेरते नजर आएंगी आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता .इस गाने में ग्लोरी के साथ राज चौहान भी नजर आएँगे जिसे पप्पू खन्ना द्वारा कोरियोग्राफ किया गया .भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित लेखक निर्देशक दिलीप गुलाटी द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है .
‘राज शहंशाह ‘ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राज चौहान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्तसाहित है क्योंकि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है .राज चौहान के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म के आईटम सांग को शूट किया गया जहा राज ने मीडिया से बातचीत में अपनी फिल्म के बारे में बताया .राज की हिंदी फिल्म ‘माफिया बिग बॉस’ का म्यूजिक रिलीज़ दुबई में किया जानेवाला है.