Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो की मशहूर अदाकारा रितिका शर्मा की बहुचर्चित फिल्म रंग अगले सप्ताह यानी २४ फरवरी को सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है। खूबसूरत वादियों में फिल्मांकन , मधुर संगीत , इमोशन और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रितिका एक्शन स्टार विराज भट्ट और चॉकलेटी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू के साथ नज़र आएगी।  रितिका रंग में अपने किरदार को लेकर काफी रोमांचित है और बताती है की रंग की कहानी में हर वह रंग है जो दर्शको को बांधे रखेगा।  उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया की एक निराशा भरी जिंदगी में जब कोई प्यार रुपी रौशनी नज़र आती है तो जिंदगी संवर जाती है , कुछ ऐसा ही किरदार उनका है।  अपने किरदार का विस्तृत रूप से खुलासा ना करते हुए रितिका ने बताया की उनका यह किरदार उनके दिल के करीब है।

अपने को स्टार विराज भट्ट और अरविन्द अकेला कल्लू के साथ साथ रितिका रंग के निर्माता दीपक जैन और निर्देशक बाली की तारीफ़ करते हुए कहती है की रंग टीम वर्क का अच्छा नमूना है।   उल्लेखनीय है कि डी जे मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दीपक जैन और निर्देशक बाली है । फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू व रीतिका के साथ विराज भट्ट , संजय पांडे, उमेश सिंह , संजय वर्मा , गोपाल राय , जमाल खान , वैभव राय , पलक तिवारी, सोनिया मिश्रा , प्रिया पांडे , डॉ यादवेंद्र यादव , श्रद्धा नवल आदि मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा सीमा सिंह , ग्लोरी और पूनम गौतम ने भी अपने नृत्यों का जलवा इस फिल्म में बिखेरा है  । रंग के लेखक है सुरेन्द्र मिश्रा ,  संगीतकार हैं मधुकर आनंद , सिनेमेटोग्राफर हैं जग्विन्दर सिंह हुण्डल, संपादक है धरम सोनी ,  एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज विश्वकर्मा और कला निर्देशक विजय दास  और प्रचारक हैं उदय भगत ।

By admin