आई बी सी अमेरिका के हेमंत कौशिक ने चौथे इंडिया नंबर १ ब्रैंड अवार्ड के लिए हर क्षेत्र से लोगों को मुंबई के लीला होटल में आमंत्रित किया और उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवार्ड में लिबास के रियाज़-रेशमा गांगजी ,ब्राईट के योगेश लखानी,गायिका स्वाति शर्मा ,आजतक के सिद्धार्थ हुसैन,लोकमत अखबार के अजित नायर ,सन्देश गुजराती अखबार के सतीश सोनी ,ज़ी म्यूजिक के सौरभ और कीर्ति राय ,सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स के मयंक श्रॉफ ,महाराष्ट्र टूरिज्म के सतीश सोनी और कई लोग आये। ब्रैंड्स में एल आई सी ,ज़ी म्यूजिक ,मान्यवर ,हिंदवेयर ,यशराज फिल्म्स ,ओरा डायमंड ,बजाज ,हीरो ,दैनिक जागरण ,मिड डे और कई बड़े नाम भी उपस्थित थे।