Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

ओम सीरीज मुह्विज् और विघ्नहर्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”जंगल राज” में विराज भट्ट अंजना डॉबसन एक साथ ”जंगल राज” रोमांस करते बड़े पर्दे पे नजर आएंगे ! विराज भट्ट और अंजना डॉबसन पहली बार एक साथ काम काम कर रहे है ऐसे तो कई फिल्मों में दोना काम कर चुके है फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय  है जिसे दामोदर राव के संगीत से सजाया गया है फिल्म बनकर त्यार है जो जल्दी रिलीज़ किया जायेगा ! ” जंगल राज” में भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट ,अंजना डॉबसन, के साथ सोम यादव, रुचिका मौर्या, पूनम श्रीवास्तव, गोपाल राय, अवधेश , चुन्नू पाण्डेय, अभिजीत कुमार, दिनेश राय, सत्य प्रकाश, राकेश पुजारा और दीपक भाटिया का अहम किरदार है !

Virat Bhatt (3) Virat Bhatt

Virat Bhatt (2) Virat Bhatt (1)

फिल्म ”जंगल राज” के निर्माता हैं अरुण कुमार, ओम कुमार, एस के त्रिपाठी वहीं निर्देशक हैं राजेश कुमार गोरखा । फिल्म के कथा पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखे हैं जबकि फिल्म के संवाद रमेश मिश्रा ने लिखे हैं । फिल्म में संगीत दामोदर राव का है जबकि कैमरामैन हैं जहांगीर शेख, फिल्म के एडिटर हैं गोविन्द दुबे वहीँ नृत्य कराया है फिरोज खान ने और मारधाड़ कराया है रियाज़ सुलतान ने । फ़िलहाल आज कल अंजना डॉबसन  भोजपुरी फिल्म सन ऑफ बिहार की शूटिंग मुंबई में कर रही है !

By admin