Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

जी पी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत केवल गयी फ़िल्म ‘हम बानी बिहारी टाइगर’ रिलीज़ हो चूका है इस फ़िल्म में विनय आनंद एक दमदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे है।जाने माने फ़िल्म निर्देशक समीर खान द्वारा इस फ़िल्म का निर्देशन किया गया है.इस फ़िल्म के साथ कई फिल्में निर्देशक समीर खान निर्देशित कर रहे है जिनमे से 2 फिल्में हिंदी फ़िल्म है,और एक फ़िल्म और भोजपुरी में समीर खान निर्देशित करने वाले है.समीर खान की आनेवाली भोजपुरी फ़िल्मो में बड़े स्टार कास्ट होंगे.बात में ‘हम बानी बिहारी टाइगर ‘ की तो इस फ़िल्म में विनय आनंद के साथ कल्पना शाह,सुशिल सिंह,शबाज़ खान और प्रतिभा पाण्डेय मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.इस फ़िल्म के निर्माता मनीष जे मिश्रा और शिव शक्ति प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है.इस फ़िल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।और इस फिल्म को गुप्ता फिल्म्स पूरा भारत में प्रदर्शित की है।

By admin