शालीन भनोट,रिषांक तिवारी,रितिका गुलाटी,समीक्षा भटनागर , हर्षवर्धन जोशी,निर्देशक इंदरवेश योगी,गीतकार निर्माता फैज़ अनवर एवं सूफी गुलाटी अपनी हिंदी फ़िल्म लव के फंडे को प्रमोट करने मुम्बई के कई क्लब मे गए। वहाँ अपनी फ़िल्म का गीत नैना शातिर बड़े चलाया ,फ़िल्म के कैप एवं टी शर्ट बाटे एवं लोगो के साथ डांस किया। फ़िल्म को बनाया है एफ अार वी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटिड एवं प्रेम मोशन पिक्चर्स के बैनर पे। फ़िल्म १५ जुलाई को समस्त दुनिया मे रिलीज़ होगी।