९२.७ बिग ऍफ़ एम ने वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर ३,५०० से ज़्यादा बच्चों के बीच पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया जिसे एंकर किया रेडियो जॉकी रानी ने। हिंदी फिल्म लव के फंडे की कास्ट- शालीन भनोट ,ऋषांक तिवारी ,हर्षवर्धन जोशी ,समीक्षा भटनागर , और निर्देशक इंदरवेश योगी अपनी फिल्म का प्रचार करने और बच्चों का प्रोत्साहन करने इस इवेंट में आये।चाइल्ड सिंगर संचिति सकट ने हिंदी और मराठी में बच्चों के लिए गीत गाये।