Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

कई हिट फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके निर्माता निर्देशक वितरक आदर्श जैन अब लेकर आ रहे हैं एक अनूठे नाम वाली फिल्म जान ए सरफरोश 786 , फ़िल्म की शुरुआत गाने की रिकॉर्डिंग के साथ शुरू हुई । मुम्बई में आयोजित इस मुहूर्त समारोह में फ़िल्म जगत की कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की जिनमे सुप्रसिद्ध निर्माता व वितरक प्रदीप सिंह , अनवर वीरानी , अमिताभ गुंजन , एडवोकेट सुनील शुक्ला , राजदीप सिंह , दिलीप सिन्हा , सूरज सिंह , शब्बीर शेख आदि प्रमुख थे । इंडिया ई कॉमर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, सन ऑडियो की इस फ़िल्म की निर्मात्री हैं

अचला जैन जबकि लेखक निर्देशक हैं आदर्श जैन । फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।  जान ए सरफरोश 786  में आकाश सिंह यादव , अर्चना सिंह , राज चौहान , इनु श्री , के के गोस्वामी , सूरज सिंह और अवधेश मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

By admin