1000 से भी ज्यादा रेसिपी की इजाज कर चुके शेफ भूषण म्हात्रे ने हाल ही में अपने नए टीवी शो के लिए अपना पहला एपिसोड शूट किया जो दहिसर के जी 9 जिम में शूट किया गया.इस शो को सचिन यादव डायरेक्ट कर रहे है और इसकी एंकर है पर्णिका चंडोक कर रही है.
पिछले कई सालो से शेफ भूषण ने कई नयी नयी रेसिपी तैयार की है और अब वे चाहते है की उनकी कुछ अच्छी और हेल्थी रेसिपी लोगो तक भी पहुचे इसलिए अब वे टीवी और बुक के माध्यम से लोगो तक अपनी रेसिपी लेकर आ रहे है.बचपन से ही खाना बनाने के शौकीन भूषण के लिए आज यह एक पैशन सा बन गया है जिसके चलते वे अब लोगो तक अपने इस टेलेंट को ले जा रहे है.भूषण म्हात्रे अपने बनाये रेसिपी में लोगो के लिए ज्यादा से ज्यादा हेल्थी फ़ूड हो इसका पैर ख्याल रखते है .