भोजपुरी फ़िल्मी की डायनामिक हीरोइन संगीता तिवारी के बर्थडे पार्टी में फ़िल्मी सितारों ने खूब लगाया ठुमका ! दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय और नृत्य के दम पर दर्शको को झूमने पर मज़बूर करने वाली हीरोइन का बर्थडे पार्टी आज मुम्बई में बहुत धूम धाम से मनाया गया ! इस औसर पर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मो पर अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया ! काफी तादाद में मीडिया कर्मीयौ ने इस इवेन्ट को कवरेज किया ! इस औसर पर फिल्म जगत के काफी लोगो नेसंगीता तिवारी को सुभकामनाये दी ! जैसे रवि किशन,विनय आनंद ,पाखी हेगड़े,गुंजन पन्त,अंजना सिंह,स्वीटी छाबड़ा,लवी रोहतगी,संजय भूषण पटियाला,अशोक मेहता,सभा वर्मा,मेघना पटेल,बादशाह,पप्पू खन्ना,अमरीश सिंह,इंद्राणी शर्मा,जे.नीलम,शंकर अरोरा,जावेद,दीपक तिवारी,सागर वर्मा ,आदि !