Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

बॉलीवुड मे इन दिनों मंदबुद्धि के किरदारों वाली फिल्मे खूब बन रही है। दर्शक भी ऐसे चरित्रो को पसन्द कर रहे हैं। खबर है कि एक ओर जहां सलमान खान फिल्म “टियूब लाइट” मे एक मंदबुद्धि के किरदार मे नज़र आएंगे वहीं निर्माता एंडी एन सैंडी फ़िल्म इंटरनेशनल & अकेडमी और  लेख़क – निर्देशक अमोल द्विवेदी भी एक ऐसी हिन्दी फिल्म लेकर आ रहे है जिसका हीरो एक मंदबुद्धि लड़का है।फिल्म का नाम है “लल्लू राम”।

यह फेमली ड्रामा फिल्म सितम्बर मे रिलीज़ होगी।फिल्म “लल्लू राम”की कहानी एक मंदबुद्धि लड़के की है।कैसे उसे जेल और फिर पागलखाने भेजवा दिया जाता है।और क्लाइमेक्स मे क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म की रिलीज़ का इंतेज़ार करना पड़ेगा।इस चैलेंजिंग किरदार को वेस्टर्न यूपी के एक अभिनेता न्यूटन लुक्का ने निभाया है।

मोहन जोशी फिल्म के खलनायक है, और फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं रुचि तिवारी,दीपक शिकारिया,भाग्यश्री चौबीसा,एवं आईटम गर्ल ऊनीका रॉय इत्यादी हैं । जबकि मारधार सिंह इज किंग, डांस मास्टर शैलेश मंत्री और कास्टिंग डायरेक्टर वैशाली कश्यप, प्रशांत श्रीवास्तव तथा सूरज  हैं,आगरा मे जहां संजय दत्त की फिल्म भूमि की शूटिंग हुई है वहीं इस फिल्म की शूटिंग की गई है। प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह ) टीम कर रही हैं।  विनोद राठौड़ ने होली का एक गीत गाया है जबकी शाहिद माल्या की आवाज़ मे भी एक गीत हैं।  ————–Akhlesh Singh (PRO)

By admin