भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक रवि सिन्हा की अगली फिल्म ‘‘सन ऑफ बिहार’’ नक्सली हिंसा के खिलाफ एक जंग है। आदिशक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और हर हर महादेव एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनने जा रही इस भोजपुरी एक्शन-थ्रिलर की संगीतमय शुरूआत गत दिनों कृष्णा रिकार्डिंग स्टूडियो, गोरेगांव (प.), मुंबई मे राकेश मिश्र व इंदु सोनाली द्वारा गाये युगल गीत से हुई। गीतकार आजाद सिंह और संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म के कथा-पटकथा-संवाद राजेश पाण्डेय के है। कैमरामैन एस. जाहाँगीर तथा सम्पादक गोविंद दुबे होंगे। मुहूर्त् के अवसर पर पं. दुर्गा प्रसाद मजुमदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
फिल्म में दो नायक है और दोनो ही पुलिस ऑफिसर हैं। एक है राकेश मिश्रा और दूसरा विराज भट्ट। राकेश के स्वर में ही प्रथम गीत रिकॉर्ड हुआ। फिल्म की चारों नायिकाएं मोनालिसा, अंजना सिंह, अंजना डॉब्सन और पूनम दूबे उपस्थित थी। इनके साथ अन्य साथी कलाकार होंगे – संजय पांडेय, अवधेश मिश्र, नीरज यादव अहिरा, दिनेश चैबे, इत्यादि। अगामी 4 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग भोपाल में प्रारंभ होगी। फिल्म के छायांकन एस० जहाँगीर व प्रचारक प्रशांत निशांत हैं।