निर्माता -निर्देशक चंद्रकांत सिंह अपनी फिल्म सिक्स एक्स के सफल रिलीज़ के लिए अपने कलाकार स्वेता भारद्धाज और देवेंद्र जाधव के साथ बाप्पा का आशीर्वाद लेने गणेश गली आये। वहीँ सिंगर कंपोज़र संदीप बत्रा अपनी फिल्म एक था हीरो का प्रचार करने और बाप्पा का आशीर्वाद लेने वहां पहुंचे। दोनों फिल्म २३ सितम्बर को रिलीज़ होगी। संदीप ने अपने फिल्म के गणपति भजन और आतिश गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। वहीँ गीतकार प्रशांत इंगोले भी पहली बार लालबाग आये दर्शन के लिए।