फैज़ अनवर और प्रेम प्रकाश गुप्ता की हिंदी फिल्म लव के फंडे को प्रमोट करने फिल्म के कलाकार हर्षवर्धन जोशी ,ऋषांक तिवारी ,रितिका गुलाटी ,शालीन भनोट ,सूफी गुलाटी ,गायक जोजो और निर्देशक इंदरवेश योगी पुणे के सीजन मॉल आये जहाँ वो लोगों से मिले और खूब नाच गाना किया और फिल्म को प्रमोट किया। फिल्म १५ जुलाई को रिलीज़ हो रही है जिसे ऍफ़ आर वी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटिड और प्रेम मोशन पिक्चर्स ने बनाया है और जिसकी शूटिंग मुंबई ,गोवा ,जम्मू और कश्मीर में हुई है।