Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

सन् 2005 में प्रदर्शित‘बंटी और बबली’ के अभिषेक बच्चन-रानी मुखर्जी अब किसे मूर्ख बनाएंगे! क्या फिल्म के सीक्वेल के जरिए दोनों की वापसी हो रही है! जी नहीं, न फिल्म आ रही है और न ही बंटी-बबली के वो ठग जैसे किरदार नज़र आएंगे लेकिन धमाल जरूर होगा। इस बार नए कॉन्सेप्ट को लेकर आ रहे हैं सिंगर पी टू यानि पंकज पुनेठा। पी टू अपनी नई म्यूजिक एलबम बंटी-बबली को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि इस बार उनकी एलबम बंटी-बबली का गाना सुनने के बाद श्रोताओं में पहले वाले बंटी-बबली की यादें ताजा हो जाएंगी। पकज कहते हैं कि मेरी नई म्यूजिक एलबम बंटी-बबली है। इसमें आपको चुलबुले, मस्त-मलंग व ठगी जैसी किरदार देखने को मिलेंगे। यह एक डांस नंबर है। इसमें आपको हिन्दी व हरियाणवी दोनों तरह का रैप सुनने को मिलेगा जोकि आजकल काफी ट्रेंड में है।

hariyanvi-rap-1 hariyanvi-rap-3

By admin