अवधेश मिश्रा का जन्मदिन आज होगी प्यार की जीत की पूरी टीम ने अँधेरी स्तिथ ऑडियो लैब पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में मनाया। इस फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख़ बंटी और फ़िल्म निर्माता राहुल कपूर के साथ साथ असलम शेख, राजन मोदी, संजय कौल, उज़ैर ख़ान और फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो ने अवधेश मिश्रा को इस मौके पर बधाई दी। और इस मौके पे आज अवधेश मिश्रा ने होगी प्यार की जीत में अपनी डबिंग भी पूरी की।