Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

किसी भी व्यक्ति विशेष के लिए इससे बढ़ कर और ख़ुशी की क्या बात हो सकती हैं कि किसी मुख्य कार्य को सफल बनाने में उसका मुख्य योगदान रहा हो। फिर इंसान खुद की ख़ुशी को नहीं छुपा पाता और सबके सामने थिरक कर अपनी खुशी जगजाहिर कर ही देता है। कुछ ऐसा ही हुआ राजू सिंह माही के साथ। जी हां, मौका था राजू सिंह माही अभिनीत भोजपुरी फिल्म ग़दर की सक्सेस पार्टी का। आपको बता दें कि इस पार्टी का आयोजन बिहार में ग़दर द्वारा अपने सफलता का परचम लहराने के बाद किया गया। इस पार्टी में राजू सिंह माही थिरक कर अपनी खुशी का इज़हार कर सक्सेस पार्टी को जम कर जश्न मनाया।

विदित हो कि इस फिल्म में राजू सिंह माही एक आतंकवादी सरगना की भूमिका में है। जो फिल्म की नायिका नेहा सिंह को चाहता है लेकिन बीच में पवन सिंह आ जाते हैं, फिर शुरू होता है खूनी खेल। सुपरस्टार पवन सिंह और यंग विलेन राजू सिंह माही के बीच खतरनाक लड़ाई, जो दांतों तले ऊँगली दबाने को मज़बूर कर  दर्शकों को काफी रोमांचित करता है। दर्शकों द्वारा मिले प्यार को राजू सिंह माही ने पूरी ग़दर टीम के साथ दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद दिये।

Raju Singh (6) Raju Singh

Raju Singh (2) Raju Singh (3)

Raju Singh (4) Raju Singh (1)

इन्द्रा फिल्म्स इंटरनेशनल इन एसोसिएट विजय लक्ष्मी फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत एवं राजपूत फिल्म फैक्टरी कृत फिल्म गदर के निर्माता भूपेंद्र बिजय सिंह बब्लू एम गुप्ता व रवि सिंह राजपूत हैं, वही निर्देशक रमाकांत प्रसाद है। फिल्म में मुख्य भूमिका में राजू सिंह माही के साथ सुपरस्टार पवन सिंह, नेहा सिंह, निधि झा, सुशील सिंह, उमेश सिंह, हीरा यादव, अनूप लोटा, यादुवेन्द्र यादव, सीमा सिंह आदि हैं।

By admin