भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे चर्चित बैनर इंद्रा फिल्म्स इण्टरनेशनल ग़दर के बाद डबल धामका करने को तैयार है।खबर सुनकर आप चौक गये होंगे लेकिन चौकने की कोई बात नही ।इंद्रा फिल्म्स इण्टरनेशनल ग़दर के बाद बड़ी धमाकेदार व् एक्शन फिल्म लेकर आ रही।पहली फिल्म ट्रक ड्राइवर 2 जो इस साल के दुर्गा पूजा पर प्रदर्शित की जायेगी तो दूसरी फिल्म “दिलवाले” जो छठ पूजा के शुभ अवसर पर रीलीज किया जायेगा।ट्रक ड्राइवर 2 जो गीत संगीत से मोनोरंजनपूर्ण फिल्म है जिसके निर्माता संजय सिंह राजपूत , रितेश ठाकुर व् रवि सिंह राजपूत है वही निर्देशक राजकुमार आर पांडेय है जबकि लेखक लालजी यादव है।जिसके कलाकार है प्रदीप पांडेय चिंटू,और रितेश पांडेय है वही इन दोनों अदाकारो की अभिनेत्री नेहाश्री,निधि झा और माही खान है।
उन सबके आलवा यंगस्टर खल अभिनेता राजू सिंह माही ,सुशील सिंह,हिरा यादव,प्रेम दुबे,अनूप अरोरा,किरण यादव,गोपाल राय,बंदनी मिश्रा,ऋतू पांडेय, रोहन सिंह ।वही दूसरी बड़ी एक्शन फिल्म “दिलवाले” है जिसके निर्माता राजू सिंह माही और रितेश ठाकुर हैं वही इस फिल्म का निर्देशन किया है साऊथ के प्रवीण कुमार गुदड़ी।जिस में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे प्रदीप पांडेय चिंटू,रिशप कश्यप गोलू, इन दोनों की प्रीती ध्यानी, दीपिका शर्मा है।इन सबो के अलावा राजू सिंह माही,प्रिया शर्मा,माया यादव,देव सिंह,प्रेम दुबे,हिरा यादव रोहन सिंह है।इस फिल्म का प्रदर्शन हिन्दू धर्म की महान पर्व छठ के शुभ अवसर पर किया जायेगा।उलेखनीय इन सब फिल्म के माध्यम से इंद्रा फिल्मस इण्टरनेशनल दर्शको को इस साल भरपूर मनोरंजन करवाने को तैयार है।दोनों फिल्म का प्रचार-प्रसार सोनू निगम कर रहे है।