Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

जी हाँ कुछ दिनों पहले एक मशहूर न्यूज चैनल पर पर अपने कॉमेडी प्रोग्राम 2 G के जरिये देश के विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करानेवाले ओपी जी आजकल एन्ड टीवी के शो लाइफ़ के रिचार्ज में बूढ़े चाचा के किरदार के रूप में नज़र आ रहे हैं । वैसे तो उनकी उम्र महज़ पैंतीस साल की है लेकिन वह किरदार एक सत्तर साल के रंगीन मिज़ाज़ इंसान का प्रस्तुत कर रहे हैं । यह शो आजकल आमलोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

2 g opg

मूल रूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं , प्रारम्भिक शिक्षा के दौरान स्कूल के वार्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी और उम्दा प्रदर्शन ने इनकी रुचि शुरुआत से ही अभिनय के क्षेत्र में पैदा कर दी । और तब ये दिल्ली आ गए । महज़ 12 साल की उम्र में इन्होंने जिंदगी में पहली बार किसी प्रोग्राम रामलीला में अभिनय किया । इसके बाद तो जैसे अभिनय ही इनका सबकुछ हो । बारहवीं प्रथम वर्ष में आते ही इन्होंने पहला नाटक कर लिया। ओपी कहते हैं की सन् 1999- 2000 में इन्होंने कूल टॉक कैफ़े किया तो जैसे अब इनको पीछे मुड़कर देखने की फुर्सत ही नहीं मिली । और इस मनोरंजन के क्षेत्र में माइकल विलियम ने इनको बखूबी प्रिशिक्षित किया । बतौर अभिनेता और सहायक निर्देशक के तौर पर इन्होंने काफी समय माइकल के साथ बिताया । फिर वहीँ से ओपी के गॉडफ़ादर आरजे निर्माता नरेंद्र जोशी से सम्पर्क हुआ और फिर तो ओम प्रकाश डिमरी से ओपी बन गए , और दुनिया उनको ओपी के नाम से जानने लगी ।

By admin