क्रिएटिव आई लिमिटेड की नयी सीरियल यारों का टशन २६ जुलाई से शुरू हुआ सब टीवी पर।  इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर। सह निर्माता हैं सुनील गुप्ता। इस सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे आयेगा। इस सीरियल में राकेश बेदी ,अनिरुद्ध दवे ,मालिनी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  शो की टी आर पी १. १ अर्बन टी वी आर ओपनिंग डे पर शुरू हुई।  धीरज कुमार सभी लोगों का ,चैनल के बॉस का  अपनी टीम का धन्यवाद करते हैं इस शो की अच्छी शुरुआत के लिए।

dheeraj kumar - juby kochar (4) dheeraj kumar - juby kochar (3)

dheeraj kumar - juby kochar (2) dheeraj kumar - juby kochar

By admin