काशी अमरनाथ के गाने में आदिवासी लोक नृत्य की झलक
18 अक्टूबर को रिलीज हो रही बहुचर्चित फ़िल्म काशी अमरनाथ का तीसरा गाना ज़ी म्यूजिक द्वारा लांच कर दिया गया है । जुबली स्टार निरहुआ और लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गए इस रोमांटिक गाने को संगीतबद्ध किया है मधुकर आनंद ने , लिखा है आजाद सिंह ने और गाया है आलोक कुमार , पामेला जैन और सलोनी ठाकुर ने । गाने की खासियत यह है कि पहली बार किसी भोजपुरी फ़िल्म में आदिवासियो के लोक नृत्य छउ को दर्शया गया है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि झारखंड में शूटिंग के दौरान आदिवासियों की समृद्ध कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला इसिलिये काशी अमरनाथ में उनकी कई झलक दर्शको को देखने को मिलेगी ।
उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट ने किया है । फ़िल्म के निर्माता है प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य । काशी अमरनाथ में मेगा स्टार रवि किशन , जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , गौरी शंकर व नवोदित सपना गिल व तुषार आदि मुख्य भूमिका में हैं । ———–Uday Bhagat (PRO)