चार फिल्मो के साथ नेहाश्री का आगमन
भोजपुरी फिल्मो की लाड़ली अदाकारा नेहाश्री की बतौर मुख्य अभिनेत्री चार फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । हाल ही में उनकी फ़िल्म अर्जुन पंडित का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें वे काफी उम्दा अभिनय करते नज़र आई है । इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा । नेहाश्री की दूसरी फ़िल्म है सुगना 2 ।निर्देशक अजय ओझा की इस फ़िल्म मे वह आदित्य ओझा के साथ नजर आएंगी । इन दोनों फिल्मो के अलावा उनकी दो और फिल्मे अपने अनोखे पोस्टर के कारण चर्चा में हैं । हाल ही में उनकी दो फिल्मो राधे और चनाजोर गरम का पोस्टर लांच किया गया था ।

राधे में जहां वे मेगा स्टार रवि किशन के साथ तो चनाजोर गरम में आदित्य ओझा के साथ दिखीं । दोनों ही फिल्मे उनके ही होम प्रोडक्शन की है जिसके संगीतकार और निर्देशक हैं रितेश ठाकुर ।नेहा श्री ने बताया कि उनकी सभी आगामी फिल्मो में उनका किरदार बिल्कुल अलग है जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे । बहरहाल , नेहा श्री इन दिनों अपनी नई फिल्मो की तैयारी में व्यस्त हैं । उन्होंने बताया कुछ अच्छे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी । ——–Uday Bhagat (PRO)