To achieve success is not an easy job, but when you have a vision and the target it is just a stone thrown. Well known fashion designer Mrs Archana Tomar (winner of Mrs North Central Asia & Mrs Universe Generous Brand in 2009) and Mr Tushar Dhariwal of ‘Viscera events’ are on the way to create a history. Archana Tomar is the mother of two children, managing director of Tomar Group, advisor of Kalawati Vidhya Peeth and Prayas Kala Manchand also working for girl’s education, she is got a vision to promote women who are married and are yet to prove themselves. Mrs. Archerz India is presented by Ashish Rai (A R Entertainment Private Ltd) designed this social platform to promote them along with the sponsors Mr. Bunty Pali of ‘Garjana Productions’, Doctor Shah of ‘Raas Aesthetic’, Mrs Nirmala Kalludi and Mr. Sunil Kalludi from Melena Oil. other well-wisher announced this first “ARCHERZ MRS INDIA 2017” AWARD to be held in January 2017.
A press meet was held recently at Andheri west where popular actor TV actor Bharat Chawda Gurmeet Rehal who is the winner of splits ills and Rodies . Mrs Anjana, Mrs Sakshi and many more were present. Everyone is looking forward for the grand finale of Mrs. Archer India.
“अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७” का शानदार उद्घोषणा।
सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होता, परंतु इंसान अगर एक लक्ष्य बांध ले तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता, ऐसा कुछ मशहूर फैशन डिज़ाइनर अर्चना तोमर जो की मिसेज नार्थ सेंट्रल एशिया और मिसेज यूनिवर्स जेनेरस २००९ की विजेता रह चुकी हैं एवं ‘विस्केरा इवेंट्स’ (Viscera events) के तुषार धारीवाल के साथ हो रहा है, ये एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। अर्चना तोमर, जो बच्चों की माँ हैं व तोमर ग्रुप की एम् डी हैं, साथ ही ‘कलावती विद्या पीठ’ की और ‘प्रयास कला मंच’ की सलाहकार हैं, लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, इन्होंने जो महिलाएं शादी होने के बाद अपने स्वप्नों को दबा देती हैं, उन्हें जाग्रत कर एक दिशा देने का प्रयास कर रही हैं “अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७” के द्वारा, इस के प्रस्तुतकर्ता ‘ए आर इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के आशीष राय हैं, इन्होंने इस सोशल प्लेटफार्म की रचना की इन महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए। इनका साथ देने के लिए कई लोग तैयार हैं जैसे ‘गर्जना प्रोडक्शन’ के बंटी पाली, ‘रास एस्थेटिक’ की डॉक्टर शाह, ‘मेलिना आयल’ की श्रीमती नीमा कल्लूडी और सुनील कल्लूडी एवं और सारी हस्तियां शामिल है। “अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७” अगले वर्ष जनवरी में संपन्न होने जा रहा है।
एक प्रेस कांफ्रेंस इस अवसर पर आयोजित हुआ जिसमे मीडिया के अलावा लोकप्रिय अभिनेता भरत चावड़ा (धारावाहिक ‘मेरी भाभी’), गुरमीत रेहल (‘रोडीज़’ और ‘स्प्लिटविला’ के विजेता), मिसेज अंजना, मिसेज साक्षी एवं कई अन्य गणमान्य अतिथी। अब सबको इस “अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७” के ग्रैंड फिनाले का इंतज़ार है।