भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड के कलाकार इंडिया न्यूज़ के साथ आये।
टीवी और फिल्म के कलाकार -एकता जैन ,श्री राजपूत ,हर्षवर्धन जोषी , करेंन राजपूत ,सुमति सोलंकी , सिंगर्स संदीप बत्रा ,सुजाता मजूमदार ,स्वाति शर्मा ,संचिति सकट ,हिमेश के डुप्लीकेट रिमेश राजा भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने इंडिया न्यूज़ चैनल पे आये जहाँ सभी ने टीम के लिए गाने गाये और खूब डांस किया और आनेवाले मैच के लिए एडवांस में शुभकामनायें दीं। रिमेश राजा ने धोका गीत गाया वहीँ स्वाति शर्मा ,संचिति सकट और संदीप बत्रा ने चक दे इंडिया और बन्नो गीत गाया।