Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Romantic Action Thriller film “LUV SHV PYAR VYAR” is produced under the Banner of ‘SELESTINA PRODUCTION’, Producer Krishan Kumar, written by Vinod Rikhi, directed by Pardeep Raja (erstwhile chief director in Jatt James Bond and Wafa), music by Gufy, lyrics byVikas Duhan, Sahir Chand, Zubair Shaikh & Shailendra Sharma, with singers Labh Janjua, Mohammed Irfan, Javed Ali, Antara Mitra, Indrani Sharma with Gufi and Kunal Ganjawala. Music with T-series. Film is releasing all over on 3rdMarch 2017.

Film is a story of a young orphan who along with his friend lives a no tension style life, until he meets a girl, he falls in love with her but her father and a local goon comes in their way, his friend gets killed by the goon, and father of the girl warns him to meet her, this situation frustrates him and how he reacts is the rest story.

  

Cast: Introducing Gaurav Ajay Kaura (GAK) in lead role, also introducing Dolly Chawla in female lead, with Gulshan Pandey (Crime Petrol fame), Lokesh Batta (Yeh Hain Mohabbatein, Chandra Nandini fame), Ravi Kumar (Film-Rabba Mai Kya Karun fame) and Kunal Sharma (Film ‘Rahasya’, ‘The Legend Of Michale Mishra’ fame).

फिल्म “लव शव प्यार व्यार” ३ मार्च २०१७ को प्रदर्शित हो रही है।

रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर फिल्म “लव शव प्यार व्यार” का निर्माण “सेलेस्टीना प्रोड्कशन” के बैनर तले हुआ है, इसके निर्माता कृष्ण कुमार हैं, लेखक विनोद रिखी, निर्देशन प्रदीप राजा का है जो फिल्म ‘जट्ट जेम्स बांड’ और ‘वफ़ा’ फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक थे, संगीत गुफी का, गीत विकास दुहान, साहिर चाँद, जुबेर शेख और शैलेन्द्र शर्मा का, व गायक हैं लभ जंजुआ, मुहम्मद इरफ़ान, जावेद अली, अन्तर मित्र, इन्द्राणी शर्मा के साथ गुफी एवं कुणाल गांजावाला। फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा रिलीज होगा और यह फिल्म ३ मार्च २०१७ को प्रदर्शित होगी।

फिल्म एक ऐसे अनाथ युवक की कहानी है जो आने एक मित्र के बेफिक्री की जिंदगी जीत था, एक लड़की से उसे प्यार हुआ, पर उस लड़की के पिता और एक स्थानीय गुंडे उसके रस्ते में रूकावट बन जाते हैं, लड़की का पिता उसे लड़की से मिलने से रोकता है, और ये हालात उसे विक्षिप्त अवस्था में ला देते हैं, फिर क्या होता है, यही इस फिल्म की कहानी हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका में नवोदित गौरव अजय कौरा (गाक),  एवं नवोदित अभिनेत्री डॉली चावला की जोड़ी है, इनके साथ है गुलशन पांडेय (क्राइम पेट्रोल से ), लोकेश बट्टा (ये हैं मोहबतें और चंद्रा नंदिनी फेम), रवि कुमार (फिल्म मैं क्या करू फेम) और कुणाल शर्मा (फिल्म रहस्य एवं दी लीजेंड ऑफ़ मिचेल मिश्रा फेम)।————–Fame Media

By admin