Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

हिन्दी फ़िल्म “साजन का प्यार “मुहूर्त सम्पन्न।

आनन्द फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म ”साजन का प्यार” का मुहूर्त हाल ही में श्री राम जी के पावन तपो भूमि हनुमानगढ़ी मंदिर उत्तर प्रदेश में  बड़े धूम धाम से किया गया ।इस फ़िल्म का निर्माण अशोक दुबे  और  लेखक व निर्देशक- अखिलेश कुमार उपाध्याय (राजू बाबा )के द्वारा किया जा रहा  हैं ।

निर्देशक  राजू बाबा ने बताया कि पहली बार फ़िल्म जगत में अशोक दुबे  निर्माता के रूप में आरहे हैं अपनी अथक जीवन का अमूल्य समय निकाल कर फ़िल्म जगत को एक बहुत बड़ा तोहफा दे रहे हैं और उनकी रुचि समाज को फ़िल्म के माध्यम से एक सुंदर दर्पण प्रस्तुत करने की प्रयास हैं फ़िल्म की कहानी दो भारती नारियों पर आधारित हैं जो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को पार कर के जीवन को सरल और खुशहाली के रूप से जीने का रास्ता बताती हैंजिसका विशेष सहयोग डॉक्टर राघवेंद्र सिंह है। फ़िल्म में धर्मेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे ,धर्मेश मिश्रा काफ़ी फिल्मो में अभिनय कर चुके है। इनकी देश भक्ति फ़िल्म”अफ़लातून ” प्रदर्शन के लिए तैयार है। जबकि इनके साथ मे गजेंद्र बृजराज ,वेद प्रकाश, शीतल पॉल, दिनेश पंडित, इत्यादि दिखाई देंगे । बाकी कलाकारों का चयन जारी है ,फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द  शुरू करने की तैयारी चल रही हैं —-Akhlesh Singh (PRO)

By admin