अरविंद अकेला कल्लू की राधा बनी कनक ?
निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे की जहां दर्शक बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं वही इस फ़िल्म के किरदार को लेकर भी अटकलों का बाजार तेज है । सोशल मीडिया पर फ़िल्म के फोटो को देख भोजपुरिया फ़िल्म प्रेमी अपने अपने अंदाज से कमेंट कर रहे हैं । ऐसे ही एक फोटो में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू भगवान श्रीकृष्ण की मुद्रा में हैं और उनके साथ धारावाहिकों से भोजपुरी जगत में कदम रखने वाली कनक यादव दिख रही है । इस फोटो पर कोई उन्हें कृष्ण की राधा तो कोई मीरा कह कर पुकार रहा है । दरअसल फ़िल्म के जितने भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर आए हैं उनमें अरविंद अकेला कल्लू के साथ रितु सिंह दिखाई दी है । कनक यादव के इस फोटो ने लोगो की कौतूहल बढ़ा दी है । इस संबंध में ना तो कनक यादव कुछ बता रही हैं ना ही निर्देशक प्रमोद शास्त्री । दोनों ने कहा फ़िल्म के रिलीज होते है सब साफ हो जाएगा । प्रमोद शास्त्री ने कनक यादव के अभिनय की जम कर तारीफ भी की है ।
उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे की पटकथा और संवाद लिखा है एस के चौहान ने जबकि मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा , सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)