Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

पहली बार खेसारी संग आम्रपाली का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो में हिट गानो का पर्याय बन चुकी लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे पहली बार सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनकी एक फ़िल्म के विशेष गाने पर ठुमका लगाते दिखेंगी । शुकवार की रात आम्रपाली ने मुम्बई के मड आइलैंड में इस गाने की शूटिंग की । डांस मास्टर रिकी गुप्ता ने निर्माता अरविंद कुमार सिंह व निर्देशक असलम शेख की फ़िल्म दुल्हन गंगा पार के के लिए इस गाने को कोरियोग्राफ किया ।

उल्लेखनीय है कि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ डेढ़ दर्जन से भी अधिक सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी आम्रपाली दुबे को यू ट्यूब की क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि यू ट्यूब पर  भोजपुरी की सर्वाधिक देखी जाने वाली टॉप 5 फिल्मो में चार फिल्मो में और टॉप 10 गानो में 6 गानो में   आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं । निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट तो है ही साथ ही जब भी उन्होंने किसी और हीरो के साथ किसी भी फ़िल्म में विशेष गानो में हिस्सा लिया है वह गाना सुपर हिट रहा है । पिछले साल का सबसे हिट गाना और यू ट्यूब पर सर्वाधिक व्यू वाला गाना रात दिया बुता के .. में आम्रपाली दुबे सुपर स्टार पवन सिंह के साथ नजर आई हैं । यही नही पवन सिंह की ही हालिया रिलीज फ़िल्म पवन राजा के भी एक गाने में आम्रपाली दुबे ने परफॉर्म किया है और वह गाना भी तेजी से सफलता के उच्च शिखर की ओर अग्रसर है । दुल्हन गंगा पार के में खेसारी लाल यादव के साथ जिस गाने की शूटिंग हुई है उसकी सफलता भी तय मानी जा रही है । —-Uday Bhagat (PRO)

By admin